
Maharajganj News : सड़क लोकार्पण का शिलापट गिरने से मासूम की दर्दनाक मौत, गांव में आक्रोश
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- परसामलिक थाना क्षेत्र के विशनपुरवा गांव में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। बच्चों के खेलने से गांव की सड़क पर लगे लोकार्पण शिलापट के गिरने से सात वर्षीय मासूम लवकुश की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम करीब चार बजे बच्चों के खेलने के दौरान अचानक शिलापट भरभरा कर गिर गया। मासूम लवकुश गंभीर रूप से घायल हो हुआ। यह देख बच्चे चीख-पुकार करने लगे।शोर सुनकर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। शिलापट के मलबे को हटाया गया तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घायल लवकुश को परिजन रोते बिलखते अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लवकुश रामअवतार का इकलौता बेटा था। परिवार में माता-पिता के अलावा एक छोटी बहन रंजू (4 वर्ष) है। मासूम की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिलापट को बिना उचित नींव और मजबूती के खड़ा किया गया था। हादसे में गिरा शिलापट पीडब्ल्यूडी द्वारा बनवाए गए सड़क का था, जिस पर क्षेत्रीय विधायक और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री का नाम अंकित था। ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर ध्यान दिया गया होता, तो यह हादसा टल सकता था।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल